पेरिस : वर्ल्ड नंबर-2 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया को नोवाक जोकोविक ने बुधवार को पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है। उनके अलावा कनाडा के मिलोस राओनिक भी तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जोकोविक ने पुर्तगाल के जोआओ साउसा को मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं सिलिक ने जर्मनी के फिलिप कोहल्श्राइबर को दूसरे दौर में मात दी।
जोकोविक ने साउसा को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराया। अगले दौर में उनका सामना बोसनिया हर्जेगोवेनिया के दामिर झुमुहर से होगा जिन्होंने स्वीडन के स्टीफानोस सिटसिपास को 6-3, 6-3 से हराते हुए जोकोविक से भिड़ंत तय की। सिलिक ने जर्मन खिलाड़ी को 6-3, 6-4 से परास्त किया। अगले दौर में वह स्पेन के रोबेटरे बाउतिस्ता अगुट और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।